रंगोली प्रतियोगिता 2024-25
साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में आज दिनांक 24.10.2024 को एम.एम.एच. कॉलेज गाजियाबाद में अधिष्ठाता छात्र-कल्याण प्रोफेसर केशव कुमार तथा साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की संयोजिक प्रोफेसर सुभाषिनी शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी डॉ.मूल चन्द वर्मा और सहयोगी समिति डॉ. शिवम गुप्ता के नेतृत्व में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 54 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल की भूमिका में महाविद्यालय के शिक्षक प्रोफेसर मीनाक्षी सक्सेना, प्रोफेसर रत्ना शैरी तथा डॉ.शालिनी तिवारी (कु. मायावती राजकीय महिला महाविद्यालय, गौतम बुद्ध नगर) रही। निर्णयको ने रंगोली प्रतियोगिता परिणाम एकल में,
प्रथम स्थान पर अनुपम (B.Com-I Sem) प्रतीक्षा (L.L.B. V Sem) को चुना ।
द्वितीय स्थान पर स्वाती (B.Com-I Sem) तथा तृतीय स्थान पर रविंद्र सिंह सांघवान (B.A. III Sem), काजल शर्मा (L.L.B. IIISem) को चुना।
रंगोली प्रतियोगिता समूह परिणाम में- प्रथम स्थान पर आकांक्षा, छवि, सुरभि ( M.Sc.III Sem) तथा निशा,जीनत,हेमलता तथा खुशी (B.A I Sem) को चुना
द्वितीय स्थान पर हेमंत,कृष्णा,शिवांश (B.Com-I Sem) तथा तृतीय स्थान पर नाज्मी, लवली, नेहा, मुस्कान (B.Sc. Bio) तथा रिया सागर को चुना गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों ने उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया।



75th Anniversary of Indian Independence
Start date: August 14, 2022
End date: August 15, 2022
All-day event
Location: Mahanand Mission Harijan (M.M.H) College
